प्राइवेट अस्पताल स्टाफ ने पीटा मरीज, मरीज के परिजनों ने भी कर्मियों पर हाथ किया साफ

डी.सी. निवास के समीप स्थित एक अस्पताल में बरपा हंगामा

होशियारपुर, 12 अगस्त (संदीप डोगरा): डी.सी. निवास के समीप स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में उस समय हंगामा हो गया जब वहां भर्ती एक मरीज को अस्पताल स्टाफ ने यह कहते हुए पीट डाला कि वह उन्हें गालियां निकालता है। यहां तक कि अस्पताल स्टाफ ने यह भी नहीं देखा कि रीज के सिर पर चोट आई हुई है और उसके साथ इस तरह से पेश आना कितना सही था। इस बात से गुस्साएं मरीज के परिजनों व दोस्तों आदि ने मरीज को पीटने वाले स्टाफ पर अपना हाथ साफ किया। हंगामा इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से राजीनामा करवाने वालों की लंबी कतार लग गई। जानकारी अनुसार मरीज की बहन ने बताया कि उनके भाई को हादसे में सिर पर चोट लगी थी। जिसके चलते उन्होंने उसे उक्त अस्पताल में भर्ती करवाया था। आज सायं 5 बजे के बाद रोज की तरह जब वह अपने भाई से मिलने के लिए कमरे की तरफ बढ़ी तो उन्होंने देखा कि कमरे के भीतर अस्पताल का स्टाफ उसके भाई को बुरी तरह से पीट रहा था। उसने आरोप लगाया कि अस्पताल कर्मियों ने कहा कि वह उन्हें गालियां निकाल रहा था व समझााने पर भी नहीं समझा रहा था। इसलिए उन्होंने उसे पीटा। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने इस सबंध में अस्पताल प्रबंधकों से बात की तो उन्होंने उनके साथ दुरुव्यवहार करना शुरु कर दिया। दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधकों ने बताया कि मरीज बहुत ही बुरे तरीके से गालियां निकला रहा था और गालियां भी ऐसी कि जो सुनी न जा सकें। उन्होंने कहा कि जब मरीज गालियां दे रहा था तो उन्होंने उसे समझााया कि वे ऐसा न करे। मगर वह नहीं माना तो वह तो केवल उसे समझाा ही रहे थे। मगर मरीज के परिजन व और रिश्तेदार उनके साथ हाथापाई करने लगे। अस्पताल परिसर में हुए हंगामे के चलते अन्य मरीज व उनके परिजन बुरी तरह से डर गए थे। इसी बीच मामले की सूचना मिलते ही मीडिया कर्मी भी मौके पर पहुंचे गए और मामले को शांत करने व राजीनामा करवाने वाले भी वहां पहुंच गए थे। जिसके चलते मामला आपसी रजामंदी से निपटाए जाने के प्रयास किए जा रहे थे। मगर अस्पताल स्टाफ और मरीज के परिजनों के बीच हुए इस द्वंद ने अस्पताल प्रबंधन और मरीज व उसके परिजनों की सहनशीलता की पोल जरूर खोल दी। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में राजीनामे और सी.सी.टी.वी. फुटेज देखने तक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी था। इसी दौरान पी.सी.आर. की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here