पंजाब की आप सरकार बदलाव के नाम पर कर रही प्रदेश वासियों का शोषणः हरीश आनंद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार बदलाव के नाम पर जहां जनता को गुमराह कर रही है वहीं उनका आर्थिक शोषण भी कर रही है। सत्ता में आने से पहले पिछली सरकारों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वाली आम आदमी पार्टी भी पूंजीपतियों की पार्टी बन चुकी है, तभी तो इसे आम जनता की परेशानियां नहीं दिख रहीं। यह बात कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरीश आनंद ने पंजाब सरकार की तरफ से पैट्रोल व डीजल पर सैस बढ़ाए जाने के फैसले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कही। हरीश आनंद ने कहा कि महंगाई को लेकर अकसर ही हो हल्ला करने वाली आम आदमी पार्टी के इस निर्णय ने आप का चेहरा जनता के बीच बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में कांग्रेस सरकार व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के समय पैट्रोल व डीजल के दाम पूरी तरह से कंट्रोल में थे तथा केन्द्र में मोदी सरकार के आते ही पैट्रोल और डीजल के दामों में आए उझाल ने समस्त देशवासियों का जीवन दूभर बना दिया है। लेकिन आम आदमी पार्टी ने अपने हिस्से का सैस व टैक्स आदि कम करने के स्थान पर उसे बढ़ाकर बता दिया है कि आप भी भाजपा की बी पार्टी है। जो जनता का शोषण करना ही जानती है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां कानून व्यवस्था का बुरा हाल है वहीं सरकार के हाथों से समस्त मुद्दे निकलते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग बदलाव को उतावले थे तथा जिन लोगों ने आप को जिताकर सत्ता आसीन किया था, उनके सपने भी चूर चूर हो चुके हैं और लोगों को अपनी गलती का एहसास हो चुका है। उन्होंने कहा कि पंजाब की आप सरकार के इस प्रकार के फैसलों से जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा व इस फैसले को वापिस लेना चाहिए। हरीश आनंद ने कहा कि आप को मिली इतनी बड़ी जीत को आप के मंत्री और विधायक पचा नहीं पा रहे हैं तथा आए दिन जनप्रतिनिधियों और जनता के साथ उनके द्वारा किया जाने वाला व्यवहार इसे साबित कर रहा है। लेकिन इन्हें यह नहीं पता कि जो जनता सत्ता आसीन कर सकती है, वह सत्ता से बाहर करते भी देर नहीं लगाती। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here