34 दिव्यांगजन को वितरित किए गए नि:शुल्क सहायक उपकरण

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़): सामाजिक सुरक्षा व महिला और बाल विकास विभाग पंजाब व समाजिक न्याय, अधिकारिता व अल्पसंख्यक विभाग के संयुक्त प्रयासों से आज दिव्यांगजन को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए। वन स्टाप सैंटर सिविल अस्पताल होशियारपुर में सी.डी.पी.ओ होशियारपुर-2 रणजीत कौर की निगरानी में आयोजित इस कैंप में एडिप स्कीम के अंर्तगत अलीमको कंपनी की ओर से पहले से ही चिन्हित किए गए 34 दिव्यांगजन को नि:शुल्क सहायक उपकरण दिए गए, जिनमें 5 मोटराइज्ड ट्राई साईकिल, 6 अडल्ट ट्राई साईकिल, 16 व्हील चेयर, 4 कानो की मशीने, 10 बैसाखियां, 1 सी.पी. चेयर, कृत्रिम अंग व कैलीपर आदि शामिल है।

Advertisements

कैंप में रियल वेलफेयर क्लब टांडा के प्रधान पवन पलटा ने कहा कि रियल वेलफेयर क्लब टांडा भविष्य में भी जरुरतमंदों की सेवा के लिए इसी तरह असेसमेंट कैंप व नि:शुल्क उपकरण वितरण कैंप लगाने के लिए प्रयत्नशील रहेगा। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. प्रीत मोहिंदर सिंह, एस.एम.ओ. डा. मनमोहन सिंह, सी.डी.पी.ओ होशियारपुर-1 मंजू बाला, सखी वन स्टाप सैंटर का स्टाफ, सुपरवाइजर अर्शदीप कौर, रीता व सर्बजीत कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here