नेता विपक्ष ने एस.डी.एम. के घर के बाहर धरना दिए जाने पर खेद प्रकट किया

meetng copy

-नगर निगम की मासिक बैठक आयोजित-तरस के आधार पर 4 सफाई सेवकों को दिए नियुक्ति पत्र-
होशियारपुर। नगर निगम के डा. बी.आर. अंबेदकर बैठक हाल में मेयर शिव सूद की अध्यक्षता में पार्षदों की मासिक बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर निगम कमिशनर आनंद सागर शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रेम सिंह, डिप्टी मेयर शुक्ला देवी शर्मा, कार्यकारी इंजीनियर तीर्थ बांसल, लेखाकार राजन कुमार, सुपरिंटेंडैंट स्वामी सिंह, इंस्पैक्टर कुलविंदर सिंह, राजवंंश कौर, रविंदर ठाकुर, विजय कुमार, सैनेटरी इंस्पैक्टर संजीव कुमार, राहुल शर्मा तथा निगम पार्षद उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत पर चार सफाई सेवकों को तरस के आधार पर नियुक्ति पत्र दिए गए। जिसमें संजीव कुमार पुत्र हरमेश चंद्र, गीता पत्नी स्व. विक्की, सुभाष पुुत्र स्व. ओम प्रकाश तथा रीना पत्नी स्व. किशन लाल शामिल हैं। इस उपरांत हाउस की बैठक में पिपलांवाला के साथ लगते मोहल्ला निवासियों द्वारा मोहल्ले का नाम श्री गुरु अर्जुन देव जी ररखने, समूह निवासी सिविल लाइन एक्सटैंसन रैजीडैंस एसोसिएशन की तरफ से उनके मोहल्ले का नाम सिविल लाइन एक्सटैंशन रखने की मांग का प्रस्ताव पेश किया गया। जिसे हाउस द्वारा स्वीकृति दे दी गई। हाउस की बैठक दौरान कुछ पार्षदों द्वारा निगमम कमिशनर के घर के बाहर विधायक की अगुवाई में धरना लगाकर अभद्र भाषा का प्रयाद करने की निंदा की गई। जिस पर नेता विपक्ष पार्षद मोहन लाल पहलवान ने खेद प्रकट करते हुए भविष्य में ऐसा प्रदर्शन न करने का आश्वासन दिया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here