किसान कमेटी दोआबा पंजाब की हुई मीटिंग में कई मसलों पर किया गया विचार-विमर्श

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। किसान कमेटी दोआबा पंजाब की एक मीटिंग हुई। इसमें कई मसलों पर विचार-विमर्श किया गया। प्रमुख तौर पर बन्दी सिखों की रिहाई के मसले पर विचार किया गया। राष्ट्रीय इन्साफ मोर्चा जो मोहाली-चंडीगढ़ सरहद पर चल रहा है, उसमें शमूलियत तथ पूर्ण सहयोग देने का फैसला किया गया। जिसमें 17 फरवरी 2023 को गांव दिहाणा से एक ट्राली पूरे साजो-सामान के साथ शामिल होगी। जब तक मोर्चा चलेगा तब तक वो वहां पक्के तौर पर रहेगी। इसके बाद 20 फरवरी को भारी संख्या में किसान कमेटी वर्कर तथा किसान इस मोर्चे में पहुंचेंगे ।

Advertisements

किसान कमेटी के प्रधान जसविन्द्र सिंह तथा महासचिव स.हरबंस सिंह संघा ने कहा कि पजाब के मुख्यमन्त्री भगवन्त मान ने भी नरिन्दर मोदी वाले रास्ते पर चलना शुरू कर दिया है। आगे संघा ने कहा कि देश के माहौल को ठीक करने के लिए बन्दी सिखों सहित सभी राजनैतिक कैदियों तथा बुद्धिजीवीयों जिनकी सज़ा पूरी हो गई है, को जल्द रिहा कर देना चाहिए। अंत में दोनों नेताओं ने सभी किसानों से अपील की कि वो भारी संख्या में राष्ट्रीय इन्साफ मोर्चे में शामिल हों। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here