कैबिनेट मंत्री श्री जिम्पा ने आदमवाल स्कूल को भेंट किया फर्नीचर

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की मुख्य प्राथमिकता स्वास्थ्य व शिक्षा है, और इन दोनों विषयों पर सरकार बहुत ही गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा को प्रदेश में नई मजबूती प्रदान की गई है, जिसके सार्थक परिणाम आने वाले समय में दिखेंगे। वे आज सरकारी एलीमेंट्री स्कूल आदमवाल में स्कूल को फर्नीचर का सामान भेंट करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्कूल को कुर्सियां, टीचर टेबल, छोटी अल्मारियां आदि भेंट की। इस मौके पर उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी(ए) संजीव गौतम व उप जिला शिक्षा अधिकारी(ए) सुखविंदर सिंह भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने स्कूल के प्री-प्राइमरी के बच्चों को स्कूल ड्रेस भेंट करते हुए स्कूल के अध्यापकों से स्कूल की जरुरतों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि स्कूल के बुनियादी ढांचे के अलावा बच्चों की शिक्षा व खेल से जुड़ी हर जरुरत को जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज यहां आकर उन्हें विद्यार्थियों से बातचीत कर बहुत अच्छा लगा। इस दौरान उन्होंने उन्होंने बच्चों को मन लगाकर जहां पढऩे के लिए प्रेरित किया वहीं उन्हें खेल में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए कहा। इस दौरान वे स्कूल में मिड डे मील के कार्य को देखकर बहुत खुश हुए और उन्होंने मिड डे मील वर्करों को अपनी ओर से भी नकद राशी से सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल के अध्यापकों के अलावा स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य व गांव के अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here