पंजाब के विभिन्न जिलों में मुलाजिमों करेगे रैलियां : कुलवंत सैनी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब म्यूनिसीपल एक्शन कमेटी होशियारपुर की एक बैठक देश भगत यादगारी हाल जालंधर में हुई। जिसमें पंजाब सरकार की मुलाजिम मारू नीतियों के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया। इस बैठक में पंजाब सरकार द्वारा चुनावों दौरान किए गए वायदे न पूरे कर मुलाजिमों को फिर पीटना शुरु कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए कुलवंत सिंह सैनी महासचिव पंजाब ने बताया कि पूरे पंजाब में 6 रीजनों पर अलग-अलग तिथि में रैलियां की जाएगी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को फिरोजपुर रीजन, 15 नवंबर को बठिंडा रीजन और 29 नवंबर को पटियाला रीजन पर रैलियां की जाएगी और आगे के रहते जालंधर, लुधियाना और अमृतसर की तीथि का बाद में समय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो सरकार द्वारा मुलाजिमों के साथ चुनाव मैनीफैस्टों में वायदे किए गए थे उस पर सरकार पूरी तरह फेल हो गई है। सरकार बनने पर जो सत्ता में पार्टी आती है वह अलग-अलग विभागों जैसे कि म्यूनिसीपल कारपोरेशन, कमेटियां, पंचायतों, जिला परिषदों आदि चुनावों में अपने पांच वर्ष गुजार देते है।

जिसका कोई भी फायदा गरीब को नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि इन 6 रैलियों के बाद अगला प्रोग्राम जो सरकार के खिलाफ रखा जाएगा उसमें सरकार को हिलाकर रख दिया जाएगा। इस अवसर पर जय गोपाल, अश्विनी लड्डू, जय पाल, राजेश राजा, अमित, सन्नी लहोरिया, रोहित भट्टी, अमित गिल, सन्नी हंस, राजू हंस, दीपक आदिया, ईश्वर सैनी, अनूप आदिया, रवि कुमार व जोगिंदर सिंह सैनी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here