सरकारी कालेज में जी-20 (वाई-20) प्रोग्राम के अधीन सैमीनार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कालेज, होशियारपुर में कालेज के प्रिंसीपल जोगेश की अध्यक्षता में रैड रिबन क्लब के इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग से जी-20 (वाई-20) प्रोग्राम के अधीन सैमीनार, पोस्टर बनाने, वर्कशाप करवाने तथा क्विज़ मुकाबले करवाये गये। सैमीनार में प्रोःविजय कुमार ने विशेष तौर पर ’’वासुदेव कुटंुबकम’’ के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि हमें सारी धरती को, संसार को अपना परिवार समझना चाहिए क्योंकि हम सभी एक पिता परमेश्वर की सन्तान हैं। इसी तरह समझकर अगर हम जि़न्दगी जीयेंगे तो ही हम भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं तथा धरती पर होने वाले विनाश को रोक सकते हैं।  

Advertisements

रैड रिबन क्लब के इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग के साथ विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाये जिसमें सोनाली ने प्रथम, अनुराधा ने द्वितीय तथा सुभाष कुमार ने तृतीय स्थान  स्थान प्राप्त किया। क्विज़ मुकाबले में तान्य तथा साहिल ने प्रथम, अर्श तथा कोमलप्रीत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह वर्कशाप में विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई जोकि भविष्य में हमें होने वाले विनाश के प्रति सुचेत कर रही थी। सरकारी आदेशों के अनुसार कालेज में करवाये गये समारोहों का सम्बन्ध युवा वर्ग से सम्बन्धित कार्यों का भविष्य, मौसम परिवर्तन तथा आपदा से होने वाले नुक्सान को कम करने, विश्व शान्ति को बढ़ावा देने तथा युवा वर्ग में लोकतन्त्र की भावना से है। इस अवसर पर कालेज स्टाफ के इलावा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here