15वां वार्षिक भगवती जागरण आयोजित

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: पंडित जी सहारा वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अड्डा चोलांग में विश्व शांति की प्रार्थना के लिए 15वां वार्षिक भगवती जागरण करवाया गया। प्रधान दविंदर चोलांग और प्रेम सिंह घोघी की अगुवाई में करवाए इस धार्मिक आयोजन में कुलविंदर किंदा, सरबजीत फुल,जे कौर सिद्धू, राज इन्दर, महंत गुरबचन विर्दी और बलदेव राही भजन मंडली ने मनोहर भेंटों के साथ मां भगवती की महमा का गुणगान किया।

Advertisements

इस मौके तरसेम सिंह, बलकार सिंह कंग, मिक्की पंडित, कर्ण, वरुण, बिट्टू कश्यप, मेजर सिंह, जस्सा, विनोद कुमार, सरोज, संदीप व समूह क्लब सदस्यों ने हाजिरी लगवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here