अमृतपाल पर शिंकजा कसने में पंजाब पुलिस का बहुत अच्छा प्रयास: लक्ष्मीकांता चावला

senior bjp leader punjab

अमृतसर(द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि अजनाला में जिस समय पुलिस स्टेशन में एसएसपी देहाती तथा अन्य पुलिस अफसरों को अमृतपाल एंड कंपनी ने लगभग बंधक बना लिया था उस समय जहा एक ओर पुलिस की आलोचना हो रही थी, मेरा यह मत था कि पुलिस का कदम बहुत ही प्रशंसा योग्य है। उन पुलिस अधिकारियों का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने अपमान का घूंट पीकर समय को संभाला और यह नियम है कि जब भी अटैक करना है तो साधन, समय व स्थान देखकर किया जाता है। जिस तैयारी से इस समय केंद्रीय एजेंसियों और पंजाब पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश में पंजाब में अमृतपाल का देश विरोधी अभियान रोका उसकी अब चारों ओर प्रशंसा हो रही है। मैंने कह दिया था कि अमृतपाल देश विरोधी एजेंसियों का एजेंट है।

Advertisements

देश के दुश्मनों ने ही इसे योजना से भेजा, आर्थिक साधन दिए, रोडे गांव में इसे स्थापित किया और पंजाब में जहर फैलाने के लिए छोड़ दिया। अफसोस यह है कि इस देश के विशेषकर पंजाब के कुछ मीडिया वालों ने बिना सोचे समझे अमृतपाल को प्रसिद्धि दे दी। अगर मीडिया अमृतपाल को न उठाता तो कोई न जानता कि यह कौन है और इसके पीछे चलने वाले भी इतने ज्यादा न होते । सरकार का यह काम बहुत देशहित में है और सरकार से यह भी अपील है कि आगे से देश के दुश्मनों को महीनों तक खुल खेलने का मौका न दे। याद रखें आग, बीमारी और कर्ज शुरू में ही दबा देना अच्छा रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here