शहीदों की बदौलत ही हम अमन चैन व आजादी की सांस ले रहे: अशवनी गैंद 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नई सोच संस्था द्वारा संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद की अध्यक्षता में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जी को श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस अवसर पर अशवनी गैंद ने कहा कि अज़ादी के इन मतवालों का जिक्र जब भी होता है तो हर भारतीय का सीना फक्र से चौड़ा हो जाता है और आंखें गर्व से नम हो जाती हैं। उम्र के उस पड़ाव में जहां लोग अपने भावी जीवन के सपने देखते हैं वहां भारत माता के इन लालों ने आज़ादी से मोहब्बत करके मौत को अपनी दुल्हन बना लिया। इस लिए ही स्वतंत्रता से इश्क करने वाले शहीद भगत सिंह का नाक कभी अकेले नहीं लिया जाता, उनके साथ राजगुरु और सुखदेव का भी जिक्र होता है।

Advertisements

उन्होने कहा कि शहीदों की बदौलत ही हम अमन चैन व अज़ादी की सांस ले रहे हैं, लेकिन आज की पीढ़ी को शहीदों की अहमियत का जरा सा भी इल्म नहीं जो बेहद चिन्ता की बात है। अशवनी गैंद का कहना है कि पंजाब का युवा हताश है लेकिन इस बात का गर्व है जब भी शहीद भगत सिंह की तस्वीर या बुत आगे आता है तो नौजवान जोशीला हो जाता है। इस अवसर पर इन्द्रपाल सूद, तिलक राज शर्मा, नीरज गैंद, अजय राणा, राकेश कुमार, हरीश गुप्ता, अशोक जैन, रमन कुमार, राजकुमार, अजमेर राणा, सन्नी भारद्धाज, शिवम, तरसेम सिंह, राजेश, नितिन, मोहित, फोमित वशिष्ठ आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here