थाना हरियाना पुलिस ने अवैध माइनिंग करने के आरोप में रेता से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली को किया काबू

हरियाना(द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह सबडिवीजन देहाती होशियारपुर के दिशानिर्देशों पर हरियाना थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार माइनिंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बताया है कि एएसआई सुखविंदर सिंह समेत पुलिस पार्टी ने गांव ढककी में 4/5 अप्रैल 2023 की आधी रात को रेता से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली को काबू किया गया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर ही मनिंदर सिंह माइनिंग अफसर और एसडीओ को बुलाया गया। ट्रैक्टर मारका सोनालिका 60 डीआई है।

Advertisements

जब ट्रैक्टर के मालिक मनजिंदर सिंह उर्फ सन्नी पुत्र मोहनलाल वासी बसी उम्रखा थाना हरियाणा को थाना हरियाना में बुलाया गया और उनके पास कोई भी रेता की माइनिंग संबंधी कोई दस्तावेज नहीं था। जिस पर पंजाब माइनिंग एंड मिनरल एक्टर के रूल नंबर 74 का प्रयोग करते हुए मनिंदर सिंह थे ई कम माइनिंग अफसर ने ट्रैक्टर ट्राली को जुर्माना भरने के लिए 15 अप्रैल 2023 दी है। माइनिंग विभाग के अफसरों ने बताया है कि नजायज माइनिंग करने पर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली के मालिक को करीब एक लाख रुपए का जुर्माना देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here