बाबा भ्रतृरि हरी मंदिर अतवारापुर में वार्षिक भंडारा धूमधाम से संपन्न

जनौड़ी (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट : राकेश भार्गव: जिला होशियारपुर का गांव अतवारापुर अपनी धार्मिक एवं राजनीतिक महत्ता के लिए सुप्रसिद्ध है। गांव में आस्था के केंद्र मंदिर एवं गुरुद्वारा साहिब में सभी इकट्ठे होकर सेवा करते हैं। यहां पर बाबा भ्रतृरिहरी जी का प्राचीन मंदिर भी है, जहां प्रत्येक वर्ष हवन यज्ञ का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी प्रसिद्ध विद्वान पिंकी शर्मा जी के नेतृत्व में पूजा, अर्चना, हवन, यज्ञ पूरे विधि विधान से किया गया।

Advertisements

बाबा जी का झंडा चढ़ाया गया। इसके उपरांत अटूट लंगर लगाया गया। इस मौके अन्य के अलावा दिलबाग राय, विनोद, गणेश, पूर्व सरपंच प्रह्लाद शर्मा, मिलन, रोहित, अजय, बामदेव, गरीबदास, सोनू ऊना, विक्रम होशियारपुर के साथ-साथ सनी एवं अंश भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here