सरकार जल्द ही बिजली सप्लाई सिस्टम करेगी अपग्रेड : विधायक गिलजियां

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सरकार की ओर से चार करोड़ रुपए की लागत से बिजली सप्लाई सिस्टम अपग्रेड होगा। जिसमें लोगों की बेहद सहूलयत मिलेगी। यह जानकारी पंजाब कांग्रेस कमेटी सदस्य जोगिंदर सिंह गिलजियां ने ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में हल्का विधायक संगत सिंह गिलजिया के दिशा निर्देशों अधीन बिजली विभाग व अलग-अलग वार्ड के प्रतिनिधियों से विशेष बैठक दौरान दी। बिजली विभाग के एस.डी.ओ.(सिटी ) इंजीनियर रमन कुमार व कौंसल प्रधान हरी कृष्ण सैनी भी उपस्थित थे।

Advertisements

इस दौरान एस.डी.ओ. रमन कुमार ने बताया कि पी.एस.पी.सी.एल. को सरकार की ओर से चार करोड़ की जारी ग्रांट से नगर कौंसल अधीन आने वाले एरिया में बिजली सिस्टम को अपग्रेड करते हुए खस्ताहाल , तार , केबल को बदलने के साथ साथ नगर में 25 व 63 के.वी.ए.के सभी ट्रांसफार्मर बदल कर 100 के.वी.ऐ. कर दिए जाएंगे। जिससे नगर में कम लोड की समस्या खत्म हो जाएगी। संबंधित कंपनी की ओर से इसके सर्वे के कार्य शुरू किए जा चुके हैं।

सर्वे खत्म होने पर जल्द ही अपग्रेड सिस्टम का काम भी शुरू करवा दिया जाएगा। बैठक दौरान जोगिंदर सिंह गिलजियां ने सभी पार्षदों व वार्ड अध्यक्षों को बिजली विभाग की ओर से किए जा रहे इस सुधार के लिए लोगों के सुझाव लेने के लिए प्रेरित भी किया। इस मौके उपप्रधान जगजीवन सिंह जग्गी, किशन लाल वैद, पार्षद गुरसेवक मार्शल, पार्षद राकेश बिट्टु, प्रदीप सैनी, रविंदर पाल सिंह गोरा, भूपिंदर कलसी, बाबू रूप लाल, राज कुमार राजू, दलजीत सिंह, राजेश लाडी, मुकेश मन्ना, हैप्पी सिद्धू, जीवन कुमार बबली, देव राज, कमलदीप, मलकीत सिंह, एडवोकेट हरकमल सहोता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here