अकाल सहाए इंटरनैशनल जत्थेबंदी की हुई बैठक

हरियाना(द स्टैलर न्यूज़)। अकाल सहाए इंटरनैशनल जत्थेबंदी के समूह पदाधिकारियों की बैठक भूंगा में हुई। जिसका मुख्य उदेश्य जत्थेबंदी की तरफ से चलाई जा रही मुफ्त गतका सिखलाई के साथ-साथ हर वर्ग के बच्चों के लिए तबला, हारमोनियम और कीर्तन विद्या की शुरुआत की गई। जत्थेबंदी के सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में उस्ताद कुलदीप सिंह की देख-रेख में कीर्तन विद्या का आरंभ किया गया।

Advertisements

जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को पुरातन साजो के बारे मे अवगत करवाना है और रूहानि गुरमत कीर्तन से जोडऩा है। यह संगीत विद्या की क्लासें सप्ताह में 2 दिन लगाई जाएंगी बाकी के दिन बच्चे अपना रियाज कार्यालय में ही करेंगे तथा पहले बैच की आरंभता 10 बच्चों के ग्रुप के साथ की जाएगी। इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह सीकरी, जसवीर सिंह, जसविंदर सिंह, सतनाम सिंह, नरेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, हरजोत सिंह और गतका उस्ताद गुरविंदर सिंह उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here