बजरंग दल ने फूंका कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंककर किया रोष प्रदर्शन

रूपनगर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: ध्रुव नारंग। कांग्रेस पार्टी ने अपनी चुनावी घोषणापत्र में बजरंग दल को PFI के साथ जोडऩे और कर्नाटक मे सरकार बनने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात घोषणापत्र में कही है उसी के संदर्भ मे आज रूपनगर मे बेला चौक में विहिप बजरंग दल के संयोजक गगन वर्मा की अध्यक्षता मेें हनुमान चालीसा का पाठ किया और कांग्रेस पार्टी का पुतला दहन करके प्रदर्शन किया। प्रांत विधारथी प्रमुख रमन ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही विभाजन की राजनीति करती है उसी राजनीति के कारण 1947 मेें देश का विभाजन किया अभी फिर एक समुदाय को खुश करने के लिए बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कह रही है ताकि वो समुदाय असानी से लव जिहाद कर सके ये हम कभी नही होने देंगे। गगन वर्मा जिला संयोजक ने कहा कि आज रूपनगर मे हनुमान चालीसा का पाठ कुमति निवार सुमित के संगति जो कांग्रेस की कुमति है उस को सद्बुद्धि मिले।

Advertisements

जिला मंत्री विवेक राणा ने कहा की कांग्रेस पार्टी हनुमान जी का विरोध इसलिए कर रही है क्योंकि महावीर हनुमानजी का नाम सुनाया जाता है, वहां भूत पिशाच निकट नहिं आवै, महावीर जब नाम सुनावै। इस अवसर पर विशेष सहयोग श्री सनातन धर्म सभा रासलीला कमेटी रोपड, जैन सभा रोपड, श्री महावीर दल रोपड, शिव सेना बाला साहिब ठाकरे का रहा। इस समय मोहित जी जिला विशेष संपर्क प्रमुख, वरिंदर शर्मा जिला सेवा प्रमुख, अक्षवनी जी रामलीला कमेटी, सुनील यादव जी भारतीय मजदूर संघ प्रदेश महामंत्री, राजेश्वर जैन जैन सभा, विकास वालिया, अक्षवनी जी प्रदेश प्रवक्ता शिव सेना बाला साहब ठाकरे, दीपिका जी मुख्य तौर पर उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here