डोगरा पैरामैडिकल गुरुकुल ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर आयोजित किया विशेष सैमीनार

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। डोगरा पैरामैडिकल गुरुकुल और एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर विशेष सैमीनार आयोजित किया गया। जिसमें डोगरा पैरीमैडिकल के डायरैक्टर मुकेश डोगरा ने छात्रों को नर्स की कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में बताया। जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह नर्सों की प्राथमिक भूमिका रोगियों की स्वास्थ्य समस्या से निपटने में उनका समर्थन करके देखभाल, निगरानी के साथ-साथ परिवार के सदस्य को रोगी की जानकारी सांझा करती हैं और नैतिक समर्थन देेती हैं।

Advertisements

डोगरा पैरामैडिकल गुरुकुल और एंटी करप्शन फाउंडेेशन ऑफ इंडिया ने नर्स डे उत्सव मनाते हुए गुलाटी अस्पताल के डाक्टर निगभ गुलाटी और उनके स्टॉफ मैंबरों को सम्मानित किया। इस मौके पर मुकेश डोगरा ने सबको संदेश दिया कि नर्सों की समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए हमारी सराहना महत्वपूर्ण है। डीपीएमजी और एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की तरफ से पूरी दुनिया भर की नर्सों को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं दी। सैमिनार में मुकेश डोगगरा के साथ उनके स्टॉफ मैंबर्स अमनप्रीत कौर, शिला कुमारी, अमरजोत कौर, सुनीता देवी, सेवा सिंह और रमनप्रीत कौर उपसिस्थत थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here