भगवान राम को मिला 14 वर्ष का वनवास, गम में बदली अयोध्या वासियों की खुशीयां

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। श्री राम लीला कमेटी होशियारपुर की तरफ से करवाई जा रही श्री रामलीला मंचन के 7वें दिन श्री राम विवाह उपरांत श्री राम व माता सीता अयोध्या पहुंचे। मंचन दौरान दिखाया गया कि किस प्रकार अयोध्या निवासियों ने भगवान श्री राम और माता सीता का भव्य स्वागत किया और नगर में आनंद उत्सव मनाया गया।

Advertisements

राजा दशरथ द्वारा भगवान राम का राज तिलक किए जाने की तैयारी संबंधी आदेश जारी किया गया और पूरा दरबार जहां भगवान राम के राज तिलक की तैयारियों में जुट गया वहीं प्रजा भी अपने प्रभु को राजा के रूप में देखने को ललायित दिखी। इस बात का पता जब माता कैकेई को लगा तो मंथरा के भडक़ाए जाने पर कैकेई ने राजा दशरथ से उनके द्वारा दिए गए 2 वरदान मांग लिए। माता कैकेई ने पहले वरदान में भरत के लिए राज और भगवान राम के लिए 14 साल का वनवास मांगा।

यह सुनते ही राजा दशरथ के पैरों तले जमीन खिसक गई, आसमान फट गया तथा उन्होंने कैकेई से कोई और वरदान मांगने की बात कही। राजा दशरथ ने कहा कि कैकेई चाहे उनके प्राण मांग ले वह हंसकर दे देंगे। मगर, राम के लिए वनवास मत मांगे। जिद्द पर अड़ी कैकेई ने अपने वचनों की पूर्ति की राजा दशरथ से बात कही।जिसके आगे राजा दशरथ को झुकना पड़ा और उन्होंने न चाहते हुए भी कैकेई के वचनों को पूरा करने के आदेश दिए। जिनके तहत भरत को राज तथा भगवान राम को वनवास दिया गया। भगवान राम को वनवास दिए जाने का समाचार पा कर अयोध्या निवासी बहुत दुखी हुए।

भगवान राम को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने पिता के वचन को निभाने के लिए वनवास जाने का प्रण लिया तथा यह सुनते ही माता सीता व लक्ष्मण भी उनके साथ जाने को तैयार हो गए। दूसरी तरफ भगवान राम को वनवास दिए जाने से दुखी राजा दशरथ बेसुध होकर गिर जाते हैं और उनके मुख से राम राम के सिवा कोई और शब्द सुनाई नहीं देता। यह दृश्य देख श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं।

इस अवसर पर श्री राम लीला कमेटी के प्रधान शिव सूद, संरक्षक एडवोकेट आर.पी. धीर, गोपी चंद कपूर, प्रदीप हांडा, डा. बिंदू सार शुक्ला, रणजीत राणा, नवप्रीत रैहल, हरीश आनंद, तरसेम मोदगिल, राकेश सूरी, राकेश डोगरा, रजिंदर मोदगिल, सुमेश सोनी, नरोत्तम शर्मा, अरूण गुप्ता, अजय जैन, अश्विनी शर्मा, योगेश कुमरा, मनोहर लाल जैरथ, कृष्ण गोपाल आनंद, दविंदर नाथ बिंदा, संजीव ऐरी, मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल मोदगिल, शिव जैन, पार्षद पंडित विक्रम मेहता, भारत भूषण वर्मा, अशोक सोढी, केवल हांडा, पार्षद निपुण शर्मा, राजेश डोगरा, अनिल कोहली, शुभम, रणवीर, वरुण कैंथ, निपुण शर्मा, विपुल वालिया, पं.मुकेश कालिया, जत्थेदार दलजीत सिंह सोढी, अश्विनी छोटा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here