विश्व प्रकृति दिवस को समर्पित छात्रों ने प्लास्टिक के विरुद्ध बुलंद की आवाज

गढ़दीवाला (द स्टैलर न्यूज़)। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल गढदीवाला में ‘विश्व प्रकृति दिवस’ मनाया गया। प्रिंसिपल रुपिंदरजीत सिंह के नेतृत्व में मनाए गए इस दिवस के दौरान छात्रों ने अलग-अलग सोलगन लिखकर प्रकृति को बचाने का संदेश देते हुए प्लास्टिक के विरुद्ध आवाज बुलंद की।

Advertisements

इस अवसर पर प्रिंसिपल रुपिंदरजीत सिंह ने कहा कि दरअसल प्राकृतिक असंतुलन के कारण आज के समय में लोग ढेरों समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उनमें ग्लोबल वॉर्मिंग, विभिन्न तरह की बीमारीआं, प्राकृतिक आपदा, बढ़ा हुआ तापमान आदि शामिल है। अगर प्रकृति की सुरक्षा नहीं की गई तो धरती को तबाह होने से कोई बचा नहीं सकता है।

अभी ही इसके दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं। देश और दुनिया के किसी इलाके में सूखा पड़ रहा है तो वहां के लोग सूखे कारण मौत की चपेट में आ रहे हैं। दूसरी तरफ कहीं बारिश ने तांडव मचा रखा है। ये सब प्राकृतिक असंतुलन के कारण हो रहा है। उन्होंने छात्रों को प्लास्टिक तथा प्लास्टिक से बनी चीजों का इस्तेमाल ना करने, पानी बचाने, अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here