जल सप्लाई तथा सैनीटेशन ज़ोन की बैठक आयोजित, सदस्यों ने जताया रोष

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जल सप्लाई तथा सैनीटेशन जोन की बैठक आयोजित हुई, जिसमें राज्य कमेटी के फैसले अनुसार श्री मुक्तसर साहिब बठिंडा में विभाग के उच्च अधिकारियों की हिदायतों अनुसार करवाए गए कामों की प्राइवेट एजेंसी वेपकोस प्राइवेट लिमिटिड से करवाई जा रही जांच के विरूद्ध रोश प्रकट किया। इसके अलावा एसोसिएशन के सदस्यों एसबीएम, जे.जे.एम, एमजीएसवीएसवाई तथा एसबीएम फेस-2 तथा अन्य कामों के डाले जा रहा बेजरूरत बोझ से सदस्य परेशान हो रहे हैं। हर काम में एसोसिएशन के सदस्यों की जिम्मेदारी फिक्स करके परेशान किया जा रहा है। जहां तक की हमारे सदस्यों कोविड-19 के अधीन जरूरी सेवाएं दे रहे हैं पर इसके बावजूद भी उनके सदस्यों को परेशान किया जा रहा है। एसोसिएशन के सदस्यों को घर-घर जाकर वीडीएस का सर्वे, वीएपी तथा जेजेएम एकत्र करने के लिए कहा जा रहा है।

Advertisements

जिसको इन हालातों में जत्थेबंदी पूर्ण तौर पर नकार रही है। जबकि इस काम को कोविड-19 के हालातों को देखते हुए कुछ समय आगे डाल देना चाहिए। इसके अलावा सदस्यों के एसीपी प्रोबेजऩ पीरियड 4-9-14 के केस तथा रिटायर्ड सदस्यों के केस हैड कार्यालय में काफी समय से लंबित पड़े हैं। इसके संबंध में एसोसिएशन के सदस्यों में बहुत रोष है तथा एक मांग पत्र प्रिंसिपल सचिव जल सप्लाई तथा सैनीटेशन विभाग चंडीगढ़ को निगरान इंजी. तथा सैनीटेशन, हलका होशियारपुर के थ्रू को सौंपा गया। इस अवसर पर इंजी. मान सिंह पठानिया प्रधान, इंजी. अरविंदर सैनी महासचिव, इंजी. गुरविंदर सिंह, विकास सैनी सीनियर वाइस राज्य प्रधान, इंजी. वरूण भट्टी, इंजी. शिव शक्ति कपूर, इंजी. मनीश तलवाड़, इंजी. प्रभजोत सिंह तथा अन्य सदस्य आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here