मोदी सरकार के जल जीवन मिशन ने 12 करोड़ घरों तक पीने का पानी  पहुंचाया: तीक्ष्ण सूद 

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेता व पूर्व केबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि 2014 से पहले भारतवर्ष में सभी नागरिकों के लिए आवश्यक सुविधाएं जैसे पीने का पानी, घरेलू रसोई गैस, शौचालय, बैंक खाते, मकान, बिजली कनेक्शन आदि की तरफ एक योजना बंद तरीके से पहुंचाने का किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया, परंतु गरीब लोगों का  जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए मोदी सरकार ने 55 करोड़  से अधिक बिना कोई धनराशि जमा कराए जनधन खाते खोले, 11 करोड़ से अधिक मुफ्त रसोई गैस  कनेक्शन, 15 करोड़ से अधिक शौचालय, 6 करोड़ से अधिक मकान तथा 100% घरों  में बिजली पहुंचाने के साथ-साथ मनुष्य के लिए सबसे जरुरी वस्तु पीने का साफ सुथरा पानी  नलों के माध्यम से घरों तक पहुंचाने का काम  जल जीवन मिशन द्वारा शुरु किया गया है ।

Advertisements

उन्होंने कहा है इस मिशन की शुरुआत से पहले केवल सबा 3 करोड़ यानी 16.64 % घरों तक साफ सुथरे पीने के पानी  की आपूर्ति की जा सकी, परंतु इसे मिशन के तौर पर  लेकर चुनौती स्वीकार  करते हुए जल शक्ति मंत्रालय ने घर-घर पानी पहुंचाने वाले घरों  की संख्या में तेजी से वृद्धि करके उसे 12 करोड़ तक  पहुंचा दिया है । जिसमें 9लाख  से अधिक स्कूल व आगनबाडी केंद्र भी शामिल हैं । उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय द्वारा मुस्तैदी से काम करने के कारण अब पंजाब सहित पांच राज्यों ने इस दिशा में अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है तथा जल्द ही इसमें लक्ष्य पूरा करने वाले और राज्य भी शामिल होंगे । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर ढंग से हर वर्ग के लोगों  का विश्वास जीत रही है। इस मौके पर जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला सचिव अश्वनी गैंद,अजमेर पठनिया, सुखवीर सिंह आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here