
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अरोड़ा महासभा की बैठक प्रधान रवी मनोचा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि महाराज अरुट जी का जन्मोत्सव 30 मई को श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

इस मौके पर प्रधान रवी मनोचा ने बताया कि महाराज अरुट जी के जन्मोत्सव पर समाज सेवी प्रकल्प चलाए जाएंगे ताकि जो रास्ता महाराज अरुट जी ने दिखाया था उस पर चलते हुए अरोड़ा समाज देश, धर्म और समाज के लिए कार्य करता रहे।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव कमलजीत सेतिया एवं जिला महासचिव प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने अरोड़ा बिरादरी से अपील की कि वह 30 मई को सायं 7 बजे से धोबीघाट चौक स्थित दावत रेस्तरां में पहुंचकर महाराज अरुट जी के जन्मोत्सव समारोह में भाग लें। उन्होंने कहा कि बैठक में आगमी समय में महासभा द्वारा किए जाने वाले समाज सेवी कार्यों की रुपरेखा भी तैयार की जाएगी तथा सभी से अपील है कि वह समय पर पहुंचकर अपने अमूल्य सुझाव दें ताकि महासभा के कार्य को आगे बढ़ाया जा सके। इस मौके पर सुरेश अरोड़ा, राजीव मनचंदा, गुलशन अरोड़ा, हरजीत सिंह एवं संजू अरोड़ा आदि मौजूद थे।
