डाइट मोगा में 4161 अध्यापकों की इंडक्शन ट्रेनिंग जारी

मोगा (द स्टैलर न्यूज़) । डायट मोगा में प्रिंसिपल मंजीत कौर के कुशल व सक्षम नेतृत्व और डाइट इंचार्ज सिमरजीत कौर एवं सीनियर लैक्चरर डॉक्टर राजबिंद्र सिंह के प्रेरणादायक निरीक्षण में नवनियुक्त 4161 अध्यापकों की इंडक्शन ट्रेनिंग जारी है। जिसमें जिला मैंटर रहे सुखजिंदर सिंह, विकास चोपड़ा, नवदीप सिंह बाजवा, पलविंदर सिंह द्वारा रिसोर्स परसन्ज की भूमिका निभाई जा रही है यह इंडक्शन ट्रेनिंग जहां इन नवनियुक्त अध्यापकों को स्कूल शिक्षा विभाग की गतिविधियों नीतियों आयोजनों और स्कूली शिक्षा एवं पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी प्राप्त प्रदान कर रही हैं। वही अध्यापकों को विद्यार्थियों अभिभावकों स्कूल प्रबंध की कमेटी शिक्षा अधिकारियों एवं विभागीय अमले से जुड़ी विभिन्न जानकारियां प्रदान की जा रहे हैं।

Advertisements

इस अवसर पर आज संविधान में विशेष रुप से हरसिमरन सिंह मोंटी और हर्ष कुमार गोयल ने भी अध्यापकों को विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी सांझा करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब क्रांतिकारी दौर से गुजर रहा है और स्कूल शिक्षा विभाग की प्रगतिशील नीतियों के चलते अध्यापकों की भर्ती से स्कूलों में शिक्षा के स्तर को और बेहतर और गुणात्मक बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने अध्यापकों को शिक्षा विभाग की सभी गतिविधियों, कार्यक्रमों, आयोजनों में पूर्ण उत्साह से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here