आयुष्मान योजना का लाभ न मिलने के कारण गरीबों का मज़ाक उड़ाया जा रहा है: बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ज़िला संघर्ष कमेटी की मीटिंग ज़िला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में हुई जिसमें पंजाब सरकार द्वारा आयुष्मान भारत मुख्यमन्त्री बीमा योजना का 200 करोड़ रूपया रोकने से 800 के करीब निजी हस्पताल वालो ने मेडीकल सामान न देने के कारण गरीब असहाय हो गये हैं। न उन्हें सरकारी हस्पतालों में कोई सहायता मिलती है और प्राईवेट हस्पताल वाले बिना पैसे के मरीज देखते नही।

Advertisements

आयुष्मान योजना का लाभ प्रार्थियों को लाभ न मिलने के कारण गरीबों का मज़ाक उड़ाया जा रहा है। सरकार गरीबों की सहायता करे, बकाया बिल जल्दी जारी करे ताकि गरीब आयुष्मान योजना का लाभ ले सकें, गरीब जहां चाहे अपना ईलाज करवा सकें। उसे किसी बात की कमी नहीं आनी चाहिए।

एक तरफ तो सरकार बिजली की 600 यूनिट मुफ्त दे रही है दूसरी तरफ आयुष्मान योजना का बकाया पैसा नही भेज रही। यदि सरकारी खजाना भरा हुआ है तो तुरन्त आयुष्मान योजना के बकाया पैसों को भुगतान करके गरीबों का मज़ाक उड़ाना बन्द किया जाये। इस अवसर पर नरिन्दर सिंह, गुड्डु सिंह, निर्मल सिंह, भजन सिंह आदि शामिल थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here