राजपूत सभा होशियारपुर ने सेवा के क्षेत्र में जोड़ा एक और स्तंभ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: राकेश भार्गव। राजपूत समाज ने हमेशा राष्ट्रहित, सामाजिक कल्याण, पर्यावरण संरक्षण एवं नारी सम्मान के क्षेत्र में सबसे आगे आकर अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। इसी परंपरा को कायम रखते हुए राजपूत सभा होशियारपुर, गुरबख्श राय ठाकुर की अध्यक्षता में समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर  कार्य कर रही है। सभा द्वारा सर्वसम्मति से लिए निर्णय अनुसार, पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को अब छात्र वृति प्रदान की जाएगी। इस कड़ी में बेटी रितिका एवं भाविका को ₹10100 का चेक बतौर छात्रवृत्ति प्रदान किया गया।

Advertisements

यह छात्र वृति ठाकुर जितेंद्र सिंह डढवाल यू एस ए ने अपने स्वर्गीय पिता ठाकुर बलवंत सिंह जी की याद में प्रति वर्ष देने का वायदा किया। उन्होंने कहा कि इस से न केवल छात्रों का मनोबल बढ़ेगा अपितु राजपूत समाज को ऐसे शुभ कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा भी मिलेगी। इस मौके सभा के अध्यक्ष गुरबख्श राय ठाकुर, महासचिव कैप्टन सुभाष डढवाल, कोष सचिव मीर सिंह मन्हास, बलराम जरियाल, राजीब राणा एव सरिता राणा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here