खेल हमारे जीवन की आवश्यकता: अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर चैंपियन अवतार सिंह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। महाराणा प्रताप हाकी अकादमी की तरफ से हाकी मैदान रेलवे मंडी में समर कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसमें करीब 60 बच्चे भाग ले रहे हैं। इस दौरान हॉकी के मैदान में होशियारपुर सिटी जिम के मालिक व अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर चैंपियन अवतार सिंह पहुंचे। उन्होंने बच्चों के परिचय किया और उनको मेहनत के साथ हॉकी खेलने के लिए प्रेरित किया। अवतार सिंह ने कहा कि राणा द्वारा किए जा रहे प्रयासों से जिनती प्रशंसा की जाए कम है इसके वह बधाई दे पात्र है।

Advertisements

होशियारपुर में हॉकी को फिर से ऊचाईयों तक लेकर जाने में हॉकी कोच रणजीत राणा का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि हाकी अकादमी ने हाकी से प्रेम करने वाले बच्चों एवं युवाओं को एक मंच उपलब्ध करवाया है। जिसके माध्यम से हाकी के क्षेत्र में होशियारपुर का नाम एक बार फिर से रोशन होने लगा है। उन्होंने कहा कि अकादमी एवं कोच रणजीत सिंह राणा को आश्वस्त किया कि हाकी को और प्रोत्साहित करने एवं बच्चों को हाकी से जुड़ा सामान मुहैया करवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे तथा अकादमी का हर संभव सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर अवतार सिंह ने कहा कि जो भी खिलाड़ी हाकी में बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए आगे आएगा उसका पूरा खर्च सिटी जिम की तरफ से किया जाएगा। इस मौके पर कोच राणा ने श्री अवतार सिंह व गुरप्रीत सिंह मरनाईया का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here