भारतीय संविधान विश्व में हर देश के लिए है प्रेरणा स्रोत : डा. रमन घई

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। आज भाजपा एस.सी. मोर्चा की एक विशेष बैठक जिला भाजपा कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता डा. एस.के. आजाद ने की। बैठक के शुभारंभ पर दो मिनट का मौन धारण करके 26-11 मुम्बई हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

Advertisements

-26-11- मुम्बई हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी राजेश कुमरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष डा. रमन घई विशेष तौर पर उपस्थित होकर बाबा साहिब को इस शुभ अवसर पर याद करते हुए कहा कि भाजपा एस.सी. मोर्च द्वारा आज संविधान दिवस को मनाना एक अति प्रशंसनीय कदम है।

-संविधान दिवस पर जिला भाजपा एस.सी.मोर्चा ने डा. अंबेडकर जी को किया याद

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डा. रमन घई ने कहा कि डा. अंबेडकर जी द्वारा रचित भारतीय संविधान को जो एकता के स्वरुप में परोया उसके लिए भारत का हर नागरिक अपने आप को पूरे संसार में हमेशा ही गौरवशाली महसूस करते है ताकि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आज देश के हर धर्म के हर नागरिक के अधिकार सुरक्षित है और देश में आज प्रत्येक व्यक्ति का न्याय प्रतिक्रिया में पूरा भरोसा होना भी बाबा साहिब के महान चरित्र और उनके द्वारा स्थापित किए गए संविधान के प्रति हमें हमेशा नमन होने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को बाबा साहिब के जीवन और उनके कार्य जो उन्होने समाज हित के लिए किए उनको देश के हर नागरिक तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला महासचिव एडवोकेट डी.एस. बागी, प्रधान एस.सी. मोर्चा डा. एस.के. आजाद, जिला सचिव एस.एम. सिद्धू ने भी बाबा साहिब को याद करते हुए उनके द्वारा भारतीय संविधान संबंधी कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कुलभूषण सेठी, जिला सचिव डा. राज कुमार सैनी, मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, गौरव शर्मा, डा. वशिष्ट कुमार, गुरविंदर सैनी, नरेश कोच, सन्नी सैनी, अलोक कुमार, मियंक शर्मा, पवन शर्मा, धीरज शर्मा, जगमोहन नरूला, मोहित संधू, दलजीत सिंह, जसवीर सिंह, दीपक रोकसी, विक्की कटारिया, बलवीर सिंह, रजिंदर सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here