खुशखबरी: श्री राम भवन में खुला जनऔषधि केन्द्र, मिलेंगी सस्ती दवाएं

Jan-Aushadi-Kendra-opens-Shri-Ram-Bhawan_Bahadurpur-Hoshiarpur-Punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल की तरफ से मानव सेवा के पथ पर नया मील पत्थर स्थापित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी प्रकाशानंद जी सरस्वती जी महाराज के आशीर्वाद से लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हुए श्री राम भवन बहादुरपुर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खोला गया है। केन्द्र के उद्घाटन समारोह में प्रो. जे.एस. बडियाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंच कर केन्द्र का उद्घाटन किया। वशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अविनाश राय खन्ना, विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, मेयर शिव सूद, डिप्टी मेयर शुक्ला देवी, डा. कुलदीप नंदा, कमलजीत सेतिया, संजीव तलवाड़ भी इस मौके पर मौजूद रहे।

Advertisements

श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल ने खोला प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र

इस अवसर पर जनऔषधि केन्द्र की जानकारी देते हुए डा. अजय बग्गा ने बताया कि केन्द्र में जैनरिक दवाएं उपलब्ध होंगी जोकि बेहद सस्ते दाम पर मिलेंगी। उन्होंने बताया कि जैनरिक दवाएं भी अन्य दवाओं की तरह पूरी गुणवत्ता युक्त होती हैं और यह दवाएं मरीज को पूरी तरह से लाभप्रद होती हैं। डा. बग्गा ने बताया कि केन्द्र में उन सभी कंपनियों की दवाएं उपलब्ध होंगी जिनके पास विश्व स्वास्थ्य संगठन के मापदंडों के तहत दवाएं बनाने का लाइसेंस होगा।

इस दौरान अविनाश राय खन्ना ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सार्थक प्रयास के चलते गरीब लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह जन औषधि केन्द्र खोले जा रहे हैं ताकि कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में बीमारी से न जूझे। उन्होंने मंडल द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की।

विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने जन औषधि केन्द्र के लिए अपनी तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल द्वारा किए जाते मानव सेवा के कार्यों में यह केन्द्र नए अध्याय की तरह जुड़ गया है। जिसका आम लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की यह अच्छी पहल है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री द्वारा जनसाधारण को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने हेतु कदम उठाए गए हैं, जिनके तहत अब यह नई पहल की गई है। उन्होंने मंडल को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी। इस मौके पर मेयर शिव सूद, संजीव तलवाड़, कमलजीत सेतिया, डा. कुलदीप नंदा, अजविंदर सिंह ने भी संबोधित करते हुए मंडल को बधाई दी। इस दौरान पार्षद नीति तलवाड़ ने केन्द्र को सहयोग देते हुए अपना एक माह का वेतन का चैक भेंट किया।

इस अवसर पर लक्की स्वामी, बी.पी. बेदी, डा. संजीव शर्मा, डा. सेवा सिंह, अनिल अहीर, डा. सैलेश कुमार, डा. विनोद सरीन, एस.के. शर्मा, सुभाष जलाली, डा. राम लुभाया, पंडित ओंकार नाथ शर्मा, हरीश खोसला, संदीप सैनी, डा. बिन्दुसार शुक्ला, मुकेश डावर मिंटू, कृष्ण गोपाल आनंद, भारत भूषण वर्मा, पूर्व चीफ इंजी. जगमोहन सिंह, रामदेव यादव, संजीव अरोड़ा, राजिंदर विग, पंडित विश्वामित्र, डा. अवनीश ओहरी, नरेश सैनी के अलावा केन्द्र खोलने में योगदान देने वालों में रमेश कुमार आर.के. लैहंगा, सेठ मोहन लाल जैन, पूर्व बैंक मैनेजर बलदेव सिंह, एस.पी. दीवान, वरिंदर चोपड़ा, एडवोकेट यशपाल पिपलानी, अशोक जैन सहित मंडल के प्रधान हरीश सैनी, महिंदरपाल गुप्ता, जे.पी. कश्यप, तिलक राज वर्मा, राकेश भल्ला, अश्विनी चोपड़ा, सुरिंदर ओहरी, मनोहर लाल जैरथ, रमन वर्मा, जे.के. शर्मा, मास्टर निहाल चंद, एस.पी. गौतम, रविंदर शर्मा, गुलशन लाल धीर, रमन कपूर, वरिंदर लूथरा, अश्विनी शर्मा, रमन खन्ना, राजीव सोनी, नरोत्तम शर्मा, साहिल, मुकेश शर्मा, राज कुमार सैनी, अनिरुद्ध शर्मा, राजेश तनेजा, सुरिंदर लक्की, तरुण कैंथ, अशोक कुमार, मदन लाल शर्मा, गौरव राहुल फार्मासिस्ट, विनय कुमार बबलू, महेश कुमार मोनू, इंजी. वरुण चौधरी, इंजी. सौरव वर्मा, गौरव रामपाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here