बहुजन क्रांति मंच द्वारा मिनी सचिवालय होशियारपुर के सामने लगाया गया धरना निरंतर जारी 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बहुजन क्रांति मंच पंजाब होशियारपुर के कन्वीनर और तेज तरार सोच रखने वाले अनिल कुमार बाघा द्वारा हमख्याल संगठनों के सहयोग के साथ मिनी सचिवालय होशियारपुर के सामने लगाये गये धरने के तीसरे दिन बेगमपुरा टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन तरसेम दीवाना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में फोर्स के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने भाग लिया जिस में फोर्स के पंजाब प्रधान वीरपाल ठरोली, दोआबा प्रधान नेकू अजनोहा, जिला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़, जिला इंचार्ज चरणजीत डाडा, ब्लाक 2 प्रधान सतीश शेरगढ़ भी शामिल हुए।

Advertisements

इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि सरकार पोस्ट मैट्रिम स्कालरशिप स्कीम को तुरंत लागु करे तथा एस.सी. बी.सी. विद्यार्थियों की रोकी हुई डिग्रियों के परिणाम जारी करे तथा स्वर्ण जाति के लोगों द्वारा अनुसूचित जाति के जाली शेडयूल कास्ट सर्टिफिकेट बना कर लाभ ले रहे आरक्षण चोरों के खिलाफ कानूनी कारवाई करे, केन्द्र और पंजाब सरकार द्वारा बजट तैयार करते समय एस.सी.-एस.टी. सब प्लान सार्वजनिक करने आदि की मांगों को लेकर चल रहा धरना आज चौथे दिन में दाखिल हो गया। इस अवसर पर धरने को संबोधित करते हुए बेगमपुरा टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन तरसेम दीवाना ने कहा कि पोस्ट मैट्रिम स्कालरशिप के मुद्दे पर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा पंजाब सरकार को लगाई गई फटकार में 60/40 की हिस्सेदारी के अंतर्गत 1084 करोड़ में से कोर्ट के 5 मई के आदेश में सरकार को 400 करोड़ रुपये तुरंत जारी करने को कहा गया था जिसमें से पंजाब सरकार के अनुसार 31 करोड़ 3 जुलाई तथा 80 करोड़ 4 जुलाई को ऑनलाईन जमा करवाये जाने का हवाला हाई कोर्ट को दिया गया था।

परन्तु इस के साथ भी पोस्ट मैट्रिम कर रहे विद्यार्थियों की समस्या का पूरा हल नहीं निकला तथा सरकार को जल्द ही बाकि की राशि जमा करवानी चाहिए ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई अड़चन ना आये। इस अवसर पर फोर्स के पंजाब प्रधान वीरपाल ठरोली और अन्य वक्ताओं ने एस.सी. बी.सी. भाईचारे के समूह लोगों को अपील की कि अपने उचित कानूनी अधिकार लेने तथा अगली पीढ़ी के हितों की रक्षा के लिए, निजी तथा राजनीतिक मतभेदों को एक तरफ रख कर बड़े हितों के लिए इस धरने में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।

इस अवसर पर औरों के अतिरिक्त मीडिया इंचार्ज चंद्रपाल हैप्पी, मनप्रीत कोहली, अजय कुमार, विक्की सिंह, गुरप्रीत कुमार, सन्नी सीना, भिंदा सीना, अमनदीप, सतीश कुमार शेरगढ़, चरणजीत सिंह, रामजी, पम्मा डाडा, गोगा मांझी, राज कुमार, बद्धन, अविनाश सिंह, अमनदीप सिंह, चरणजीत सिंह, इंद्रपाल सिंह, कमलजीत सिंह, ज्ञान चंद, मुसाफिर सिंह, शेरा सिंह, मनीष कुमार, दविंदर कुमार, नरेश कुमार शहरी प्रधान, बाली, गुरप्रीत गोपा, रवि, दीपू नलोइया, भूपिंदर कुमार बध्द्धन, अवतार डिम्पी, चनणजीत डाडा, कमलजीत डाडा सहित फोर्स के अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here