गांव राजपुर भाईयां में अज़ाद किसान दोआबा पंजाब की हुई बैठक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अज़ाद किसान दोआबा पंजाब की प्रदेश कमेटी की बैठक राजपुर भाईयां में हुई। इस मीटिंग में हरबंस सिंह संघा ने एस.के.एम. पंजाब चैप्टर की बैठक की रिपोर्ट पेश की। उन्होने बताया कि संगठन को 2 एकड़ जमीन पर पनीरी बीजने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी परन्तु कमेटी ने फैसला लिया है कि बाढ़ पीढित किसानों के लिए 4 एकड़ जमीन पर पनीरी बीजी जायेगी तथा आज से बिजाई शुरु कर दी गई है। जरुरत के अनुसार हरे चारे तथा सूखे चारे की ट्रालियों भी बाढ़ पीढ़ितों के लिए भेजी जायेंगी।

Advertisements

हमारे इलाके के किसानों में बाढ़ पीढ़ितों की मदद करने का पूरा उत्साह है। हम यह भी बता देना चाहते हैं कि हम केवल धरने ही नहीं लगाते बलिक अवश्यक्ता  पड़ने पर जरुरतमंदों की सहायता करने के लिए तन मन धन से तैयार रहते हैं। मीटिंग के अंत में कमेटी ने सभी कार्यकर्ताओं से इस कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here