बाढ़ प्रभावित एरिया में सेहत विभाग के साथ सहयोग करेगी केमिस्ट एसोसिएशन

फाजिल्का (द स्टैलर न्यूज़)। बाढ़ प्रभावित एरिया में सेहत विभाग को केमिस्ट एसोसिएशन सहयोग करेगी। इस बारे में सिविल सर्जन  दफ्तर में प्जरूरी मीटिंग हुई जिसमे सहायक  सिविल सर्जन  डॉक्टर बबिता और जिला परिवार भलाई अफसर डॉक्टर कविता सिंह मोजूद थी। इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक  सिविल सर्जन डॉक्टर डॉक्टर बबिता  ने बताया कि आज  सेहत मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह और अन्य सेहत उच्च अधिकारियों की हुई वीडियो कांफ्रेंस में उनकी तरफ से केमिस्ट एसोसिएशन की तरफ से मीटिंग और उनका सहयोग लेने के लिए निर्देश जारी हुए थे जिसके तहत आज मीटिंग की गई है और उन्हें बताते हुए खुशी हो रही है सभी केमिस्ट यूनिएन  इस मामले में सेहत विभाग के साथ खड़े है और उनकी तरफ से जरूरी दवाइया और अन्य सामान की  जरूरत पड़ने पर काम में ली जाएगी। वही सहायक सिविल सर्जन डॉक्टर बबिता ने कहा सेहत विभाग की कंट्रोल रूम और रिलीफ कैम्पो में टीम लगातार लगी हुई है इस के इलावा सरकारी हस्पतलो में बेड रिजर्व रखे हुए है ।  

Advertisements

वही  के प्रधान बाल कृष्ण  कटारिया और  मोहिंद्र प्रताप सचदेवा  ने बताया कि एसोसिएशन  बाढ़ से प्रभावित लोगो के लिए  सेहत विभाग के साथ इस घड़ी में साथ खड़ी है  सरकार की तरफ से जो भी निर्देश मिलेंगे उसमे सेहत विभाग के साथ लोगो की मदद के लिए साथ मिल कर काम करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here