समाज के प्रति अपना दायित्व निभा रही है रिलायंस फाउंडेशनः राजेश अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, चोहाल, होशियारपुर द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत आदमवाल, बस्सी गुलाम हुसैन, चौहाल, मंगूवालनारी, सराय, सलेरानां, थथला गांवो में सात निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। रिलायंस के डॉक्टर मृगेश पटेल और उनकी टीम ने चिकित्सा शिविरों में लगभग 1500 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और निःशुल्क दवाएँ भी वितरित की।

Advertisements

यह चिकित्सा शिविर 10 जुलाई से 19 जुलाई 2023 तक अलग-अलग तिथियों पर आयोजित किये गये। कंपनी के साइट प्रमुख राजेश अरोड़ा ने कहा कि यह हमारा परम कर्तव्य हैं कि हम हमारे आस पास के लोगो के स्वास्थ्य का भी ख़्याल रखे। कंपनी के साइट एचआर हेड अविनाश सिंह ने बताया कि रिलायंस फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए इस प्रकार के सेवा कार्य किए जाते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में हम आसपास के गांवों में ऐसे और चिकित्सा शिविर लगाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here