तंग बज़ारों और तंग गलियों में फायर हाईड्रेंट सिस्टम का जाल बिछाये नगर निगम: गैंद/भाटिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। फायर हाईड्रेंट सिस्टम का प्रोजैक्ट नगर निगम शहर के सारे तंग बाज़ारों और तंग गलियों में जल्द लगवाने का प्रबन्ध करे उक्त विचार नई सोच वैल्फेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद तथा पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने एक प्रैस वार्ता में कहे। उन्होंने बताया कि अक्सर देखने में आता है कि शहर के तंग इलाकों में अगर किसी घर या दुकान में आग लग जाती है तो वहां पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां न पहुंचने के कारण काफी नुक्सान का सामना करना पड़ता है और लोगों को अपने तौर पर ही बाल्टियों आदि से आग बुझानी पड़ती है।

Advertisements

आजकल सभी शहरों के छोटे छोटे तंग और भीड़ वाले मुहल्लों में फायर हाईड्रेंट सिस्टम लगाने के रूझान हो गये हैं। इस सिस्टम से तंग गलियों में पाईप लगाकार गली के मोड़ पर गेटवाल लगा दिया जाता है और सड़क पर फायर बिग्रेड की गाड़ी खड़ी करके उस पाईप से पानी जाने से आग पर काबू पाया जा सकता है। कोमल मित्तल जी डिप्टी कमिशनर एवं कमिशनर नगर निगम एवं सहायक कमिशनर संदीप तिवारी से अपील है कि इस प्रोजेक्ट को पास करके जल्दी से जल्दी लगाया जाये ताकि भीड़ भाड़ वाले इलाकों में अगर कोई आपदा आती है तो राहत मिल सके। इस अवसर पर सतपाल भाटिया, पंडित त्रिलोकी नाथ मिश्रा, रोहित अरोड़ा, बलवीर सिंह, राजू, कमल आनंद, मोहित कुमार, सुनील कुमार, दीपक खन्ना, करण सेठी आदि उपिस्थत थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here