19 एफएलसीआरपी को प्रमाणपत्र और टूल किटकिए गए वितरित 

जालंधर, (द स्टैलर न्यूज़)। रूडसेट इंस्टीट्यूट (ग्रामीण विकास एवं स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान), जालंधर में वदीक डिप्टी कमिश्नर ग्रामीण विकास, माननीय वरिंदर सिंह बाजवा जी के नेतृत्व में पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कुल 19 एफएलसीआरपी को 6 दिनों की ट्रेनिंग करवाई गयी।

Advertisements

पंजाब सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाकर उनके सामाजिक और आर्थिक जीवन स्तर को ऊपर उठाने की दिशा में काम कर रहा है। एफएलसीआरपी (समूहों के सदस्यों) को ट्रेनिंग के दौरान वित्तीय साक्षरता (वित्तीय नियोजन, समझदारी से ख़र्चा करना, स्मार्ट बचत, परिपक्व ऋण, बीमा, पेंशन) के बारे में जानकारी दी गई। यह एफएलसीआरपी है ट्रेनिंग के बाद वे गांवों में जाकर लोगों को वित्तीय साक्षरता कैप लगाकर बचत, बैंकों के लाभ, बीमा और पेंशन के बारे में जागरूक करेंगे।

प्रशिक्षण के बाद 19 एफएलसीआरपी को प्रमाण पत्र और टूल किट वितरित किये गये। इस अवसर पर रूडसेट इंस्टीट्यूट के निदेशक तरूण कुमार सेठी, डी. पी.एम. सुखवंत कौर, डी.एफ.एम. कोमल कश्यप, मास्टर ट्रेनर विकास बख्शी एवं राहुल सिंह, एम.मैं.एस. बलजिंदर सिंह, सीनियर फैकल्टी परगट सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here