प्रत्येक क्षण प्रभु को रखना चाहिए यादः साध्वी भुवनेश्वरी देवी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: राकेश भार्गव। परम श्रद्धेय स्वामी भुवनेश्वरी देवी जी महाराज के आश्रम गीता भवन, मानस कुंज, चिंतपूर्णी मार्ग होशियारपुर में उनके सान्निध्य में हरियाली तीज का उत्सव बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा से मनाया गया। होशियारपुर के सुविख्यात भागवत आचार्य सचिन शास्त्री ने महाराज जी के आशीर्वचनों से पहले अपने भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पूज्या साध्वी जी ने सबसे पहले उपस्थित संगत को हरियाली तीज की बधाई देते हुए, इस पर्व के महत्व के बारे में बताया कि सबसे पहले माता पार्वती ने भोले बाबा को पाने के लिए तीज का व्रत किया था।

Advertisements

उन्होंने बताया कि आज के ही दिन कन्हैया स्वर्ण की पालकी में विराजमान होते हैं। उन्होंने संगत को प्रत्येक क्षण प्रभु को याद रखने, उसका शुक्र करने को कहा। साध्वी जी ने समझाया कि एक दांत टूट जाने पर उसे फिक्स करवाने पर कितना कितना खर्च हो जाता है, परंतु जिसने 32 दांत दिए, दो आंखें दीं, दो कान दिए, वायु दिए, पैर दिए, टांगे दीं, जिनका मूल्य आंका ही नहीं जा सकता। जो हमें जल देता है, जो हमें निशुल्क वायु देता है, हमारे खाने का प्रबंध करता है, उसे ही हम भूल जाते हैं। सिर्फ दुख में ही उसे याद करते हैं। महाराज जी ने कहा कि यदि सुख में भी उसे याद रखा जाए तो वह दुख आने ही ना दे। महाराज जी ने रंग चढ़ गया सांवल यार दा, सुना कर भाव विभोर किया।

इस मौके ट्रस्ट के महासचिव राकेश भार्गव ने भी अपने विचार रखते हुए, पूज्य महाराज जी से प्रार्थना की कि ऐसे ही संगत पर वह अपना आशीर्वाद बनाए रखें। उन्होंने बताया कि आश्रम में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। इस मौके अन्य के अलावा चेयरमैन प्रेम सिंह राजपुरोहित, प्रधान तिलक राज गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, सह कोषाध्यक्ष अमरजीत प्रभाकर, प्रबंधक नरेश सेठी, जनसंपर्क सचिव हरीश पराशर, सहायक सचिव सोहनलाल, प्रैस सचिव रमेश सूरज, संजीव शर्मा, सुरेंद्र अग्रवाल, रवि सोनी, अर्जुन ललित, महेंद्र सिंह, अरुण कुमार, सुभाष ठाकुर, हरिराम, रविंदर दत्ता,मंगत राम, रिशु, गौतम, एवं अन्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here