एच.डी.सी.ए. द्वारा क्रिकेट को बढ़ावा देने के प्रयास सराहनीय:ए.डी.सी. हरबीर सिंह

cri2

-पंजाब अंडर-14 ट्रेनिंग कैंप में पहुंचे ए.डी.सी. ने की खिलाडिय़ों से मुलाकात-
होशियारपुर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन होशियारपुर की देखरेख में स्थानीय जिला क्रिकेट सैंटर सरकारी कालेज के खेल मैदान रेलवे मंडी में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चुनी हुई पंजाब की अंडर-14 क्रिकेट टीम के एक सप्ताह का ट्रेनिंग कैंप में ए.डी.सी. (डी) हरबीर सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर कैंप का जायजा लिया। मैदान में पहुंचने पर एच.डी.सी.ए. अध्यक्ष डा. दलजीत खेला व सचिव डा. रमन घई सहित अन्य पदाधिकारियों ने ए.डी.सी. हरबीर सिंह का स्वागत किया और उन्हें कैंप संबंधी विस्तृत जानकारी दी। खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करने उपरांत ए.डी.सी. हरबीर सिंह ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि जब वे छोटे थे तो इसी खेल मैदान में खेलने के लिए आया करते थे और लंबे अर्से बाद मैदान में आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने खिलाडिय़ों को कहा कि वे पूरी रुचि के साथ खेलें और कुछ भी हो जाए खेल को अपने जीवन से कभी अलग न करें। इससे जहां सेहत तंदरुस्त रहती है वहीं व्यक्ति कई प्रकार की बीमारियों से भी बचा रहता है। उन्होंने खिलाडिय़ों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एच.डी.सी.ए. के प्रयासों की सराहना की और अपनी तरह से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान एच.डी.सी.ए. द्वारा ए.डी.सी. हरबीर सिंह को सम्मानित भी किया गया। अध्यक्ष डा. दलजीत खेला व सचिव डा. रमन घई ने ए.डी.सी. को बताया कि यह पहला मौका है कि पंजाब स्तरीय किसी टीम का कैंप होशियारपुर में लगा है। इस मौके पर चेयरमैन टूर्नामैंट कमेटी डा. पंकज शिव, एडमिनिस्ट्रेटिव कमेटी चेयरमैन विवेक साहनी, मनोज ओहरी चेयरमैन रिसैप्शन कमेटी, डा. अवनीश ओहरी कोषाध्यक्ष एच.डी.सी.ए., पी.सी.ए. कोच अरुण बेदी, जिला कोच दलजीत सिंह, दविंदर कौर व कुलदीप धामी, हरजीत सिंह, ठाकुर जोग राज, सुभाष शर्मा, साब दयाल, राकेश भंडारी, डा. राज कुमार सैनी, गौरव जैन, रोहत कालू, अतुल आशीष घई, परमजीत पम्मा, व खिलाड़ी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here