बाढ़ पीड़िुतों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए सचिव सौरव मन्हास व जानी यूएसए और उनकी टीम प्रयासरत

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। पौंग डैम से पानी छोड़ने के बाद ब्यास दरिया के किनारे पड़ते गांवो में बाढ़ आने से यहां लोगो के घरों में पानी आने से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वही किसानों की फसलें तथा पशुओं का चारा भी बर्बाद हो चुका है। पगड़ी संभाल जट्टा लहर के प्रैस सचिव सौरव मन्हास बिल्ला एवं जॉनी यूएसए के सहयोग से  युवाओं ने पशुओं के लिए चारा एकत्रित कर गांवो मंड मियाणी, सनौर, मजबाहा, वेली आदि के किसानों को दिया।

Advertisements

इस समय जानकारी देते हुए सौरव मन्हास बिल्ला ने बताया कि इस आपदा की घड़ी में इंसानों के रहने व खाने पीने का प्रबंध अलग अलग धार्मिक व समाजिक संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है, लेकिन जिन किसानों का चारा इस बाढ़ के चलते नष्ट हो गया है उनके बेजुबान पशुओं के लिए चारे की भी भारी समस्या है।

उन्होंने कहा कि नौजवानों ने चारा एकत्रित कर उपरोक्त गांवो में पहुंचाया है ताकि लोगों के पशु भूख से न मर जाए। उन्होंने लोगो से अपील की कि वह इस नेक काम में अपना योगदान अवश्य दे। इस मौके सौरभ मन्हास बिल्ला के अतिरिक्त सूर्यांश मन्हास, मनदीप, हरजिंदर, विक्रम, रिंकू नंगल, निहाल सिंह, मिंटू पवन आदि युवा सेवा के कार्य में अपना योगदान डाल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here