युवाओं को रोजगार देने का वायदा भूली आप सरकार: जावेद खान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिव सेना सर्व धर्म पार्टी की एक बैठक पंजाब उप-प्रधान जावेद खान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला प्रधान डा. पुष्पिंदर सिंह, जिला यूथ प्रधान जग्गा पहलवान, सिटी प्रधान मोहित शर्मा भी मौजूद थे। इस अवसर पर जावेद खान ने कहा कि पंजाब में कई सरकारे आ चुकी हैं, लेकित आज तक किसी ने भी पंजाब तथा पंजाब के युवाओं की तरक्की के लिए कुछ भी नहीं किया। चुनावों से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के युवाओं को रोजगार देने के बड़े बड़े वायदे किए थे, लेकिन उन वादों पर मान सरकार खरी नहीं उतरी है। जिसके परिणाम स्वरुप पंजाब के युवा बड़े पैमाने पर रोजगार की तलाश में विदेशों को जा रहे हैं और वहां उनके साथ कई प्रकार के हादसे भी हो रहे हैं, जिसके परिणाम उनके परिवारों को भुगतने पड़ रहे हैं।

Advertisements

चुनावों से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि पंजाब में इस प्रकार के उद्योग स्थापित किए जायेंगे कि विदेशों से नौजवान हमारे पंजाब में काम करने के लिए आयेंगे, परन्तु यह सब चुनावी जुमला ही साबित हुआ। हमारी मान सरकार से अपील है कि विदेशों में पंजाब के युवाओं की सुरक्षा पर ध्यान दें और पंजाब में रोजगार के साधन उपलब्ध् करवाने के लिए काम करें। इस अवसर पर रवि कुमार, बिट्टु लंगेरी, राहुल ठाकुर, राजीव कुमार, दीपा बवेली, सतविंदर सिंह, राज कुमार, विक्रम मेहता, तेजपाल सिंह, सुमित गुप्ता, अशोक कुमार, सनी, आशु, बिल्ला, साबी, लक्की, विजय ठाकुर, प्रेम कुमार, यशपाल शर्मा, हरमन, हरदोखानपुर, जसविंदर सिंह, अजयपाल, विनोद ठाकुर, कमलजीत सिंह, हरजीत सिंह, टोनी तथा भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here