कुदरती आपदा से बचाव के लिए जागरूकता कैंप आयोजित

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: रिषीपाल। जिलाधीश होशियारपुर विपुल उज्जवल के दिशा निर्देशों अधीन सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल टांडा में कुदरती आपदा से बचाव के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप दौरान एन डी आर एफ की टीम ने स्कूल के विद्यार्थियों को भूचाल, बाढ़ , आग लगने जैसी कुदरती आपदाओं से बचाव के सिखलाई भी दी गई।

Advertisements

बी.डी.पी.ओ परमजीत सिंह, प्रिंसिपल सलिंदर सिंह की मौजूदगी में इंस्पेक्टर हरिओम, एस.आई चंदन कुमार ठाकुर, एस.आई महिंदर डोगरा व् एस.आई पुष्कर की टीम ने विद्यार्थीओं को मॉक ड्रिल के माध्यम से कुदरती आपदाओं से बचाव जी जानकारी दी गई। इस दौरान परवीन सैनी, इंदरजीत सिंह, सतपाल सिंह, निरंजन सिंह, हरविंदर सिंह, विपुल सिंह, अमित बसी, बिक्रम सिंह, सुखजिंदर सिंह, विकास आनंद, बलजीत कौर, रेखा कालरा, सुनीत सरीन, कुमारी सुनीत, नरिंदर सिंह व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here