हाकी खिलाडिय़ों ने विश्व में बढ़ाया है भारत का गौरव: विजय सांपला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): राणा हाकी अकाडमी होशियारपुर की तरफ से हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस को समर्पित प्रदर्शनी मैच करवाए गए। जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर उनके साथ संजीव तलवाड़ व अन्य मौजूद थे। इस मौके पर विजय सांपला ने अकाडमी के कोच रणजीत सिंह राणा से जानकारी हासिल करते हुए अकाडमी को आगे भी सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि होशियारपुर में हाकी को ऊंचा उठाने में कोच राणा का बहुत बड़ा सहयोग है। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर खेलने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर विजय सांपला ने कहा कि  वह अकादमी के कार्य से काफी प्रभावित हैं और बच्चों की भलाई के लिए जो भी उनसे सहयोग होगा वह जरुर करेंगे। उन्होंने कहा कि हाकी खिलाडिय़ों ने विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया है।

Advertisements

इस दौरान मैडम सरोज बाला ने बच्चों को खेल गुर बताते हुए कहा कि अपने कोच एवं माता पिता की बात को हर हाल में माने तथा पढ़ाई के साथ खेल को पूरा महत्व दें। इस अवसर पर संजीव तलवाड़, कुलविंदर सिंह हुंदल, मैडम सरोज बाला, गांधी टैंट हाऊस, गौरव गर्ग, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष शिवम ओहरी, बल-बल सोसायटी के प्रधान हरकृष्ण काजला, अश्विनी, गुरिंदर सिंह व अन्य हाकी प्रेमी मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here