डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर नेत्रदान के लिए प्रेरित किया

रूपनगर (द स्टैलर न्यूज़), ध्रुव नारंग। नैना जीवन ज्योति क्लब रजिस्टर रूपनगर की ओर से नेत्रदान जागरुकता सेमिनार डीएवी पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में किया गया यहां पर उपस्थित खिलाड़ियों ने नेत्रदान के संबंध में जरूरी जानकारी हासिल की तथा सेमिनार के दौरान अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर दृष्टिहीन लोगों की भावनाओं को समझने का प्रयास किया, क्लब द्वारा इस कार्यक्रम में दृष्टिहीन खेल भी खिलाएं गये। कार्यक्रम में रूपनगर थाना सिटी के SHO पवन कुमार ने मुख्य मेहमान के रूप में हिस्सा लिया।

Advertisements

उनके साथ साथ स्कूल की प्रिंसिपल संगीता रानी ने अपनी सारी टीम अशोक सोनी, अश्विनी शर्मा, उषा वोहरा, अबुल हसन, हरदयाल के साथ बतौर मुख्य मेहमान हिस्सा लिया। विधायक एडवोकेट दिनेश चड्ढा किसी कारण वश कार्यक्रम में हिस्सा न लें सकें तो उनकी ओर से उनकी टीम भाग सिंह मदान, सुरजन सिंह, शिव कुमार लाल पुरा, संदीप जोशी, गौरव कपूर ने हिस्सा लिया। नैना जीवन ज्योति क्लब के दिनेश वर्मा ने उपस्थित सदस्यों के साथ नेत्रदान के संबंध में संक्षिप्त जानकारी सांझी की।

जिससे प्रेरित होकर लोगों ने नेत्रदान के फॉर्म भरकर मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लिया। इस अवसर पर क्लब से वरिंदर व्यास, प्रवीन जैन, दिनेश वर्मा, शिव कुमार सैनी, राजू कथूरिया, संदीप कंकड़, पुनीत कपूर मुख्य तौर पर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here