कुछ लोग धर्म के नाम पर लोगों को भडक़ाकर अपनी राजनीति को आगे बढ़ाना चाहते हैं: कमल चौधरी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिफेंस कमेटी के पूर्व चेयरमैन कमल चौधरी ने सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन द्वारा की गई टिप्पणी तथा डीएमके के सांसद ए राजा के सनातन धर्म पर दिए गए बयान की आलोचना करते हुए कहा कि बिना सोचे समझे सनातन धर्म के बारे में बयान बाजी नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सबसे पुरातन धर्म है। जो हमें सभी धर्मो का सत्कार करना सिखाता है, लेकिन देश का दुर्भाग्य है कि कई राजनेता समय-समय पर हिंदू धर्म को ही निशाना बनाने से परहेज नहीं करते।

Advertisements

उन्होंने कहा कि अगर सनातन को मानने वाले दूसरे धर्म का सत्कार करते हैं तो इसका मतलब यह नहीं की दूसरे लोगों को सनातन धर्म के बारे में अनाप-शनाप बोलने का कोई अधिकार है। उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन धर्म की मर्यादा को नहीं जानते उन्हें इसके बारे में टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। आज विश्व के दूसरे देशों के लोग सनातन धर्म की महानता को जानते हुए इसके आदर्शो को अपनाने लगे हैं। भगवान कृष्ण का भगवत गीता का संदेश आज भी कई देशों में लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बना हुआ है, लेकिन कुछ लोग धर्म के नाम पर लोगों को भडक़ाकर अपनी राजनीति को आगे बढ़ाना चाहते हैं। लेकिन वह इसके परिणामों को अनदेखा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here