अज्ञात युवकों ने हाजीपुर के गोविंद राय पर हमलाकर उतारा मौत के घाट

मुकेरियां(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: शर्मा। हाजीपुर-मुकेरियां रोड पर पड़ते गांव पटियाल के पास एक युवक पर कुछ युवकों द्वारा हमला कर मौत के घाट उताराने का मामला सामने आया है जोकि पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गोविंद राय गोल्डी (30) पुत्र सुरिंदर पाल निवासी कस्बा हाजीपुर जो नवराज पुत्र कुलदीप गांव निवासी सुनेहड़ा के मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर मुकेरियां की तरफ जा रहा था, दोपहर के समय वह गांव पटियाल के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे मोटरसाइकिलों सवार करीब 4 युवाओं ने गोविंद राय पर हमला कर दिया इतने में बचाव के लिए मोटरसाइकिल चालक नवराज ने गांव पटियाल की ओर मोड़ काटने लगा के मोटरसाइकिल पलट गया।

Advertisements

जिसके कारण दोनों सडक़ पर गिर गए। जिसके दौरान हमलावरों ने तेज हथियारों से गोविंद राय पर वार करके गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। इतने में एकत्रित हुए आसपास के लोगों ने एंबुलैंस की मदद से घायल को सिविल अस्पताल मुकेरियां में पहुंचा डॉक्टरों ने घायल की हालत नाजुक देखते हुए उसे वहां से रैफर कर दिया। जालंधर के एक निजी अस्पताल में गोविंद राय ने दम तोड़ दिया लड़ाई का असल कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एडिशनल थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि एक आरोपी का पता चला है बाकी अज्ञात थे पुलिस छानबीन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here