दिल्ली सरकार की उपलब्धियों पर भाजपा भी तारीफ करने पर हुई मजबूर: एडवोकेट नवीन जैरथ

aapr

-आप सरकार के अधीन पी.डब्लयू.डी. में 247 करोड़ का प्रोजेक्ट किया 142 करोड़ में पूरा –
होशियारपुर। देश के इतिहास में शायद यह पहली बार हुआ होगा कि किसी सरकार के अधीन कार्य करतु हुए किसी विभाग द्वारा शुरू किया गया प्रोजेक्ट जारी हुए फंड में से लगभग आधे से ही उसे मुकम्मल कर दिखाया हो। देखने में सपना लगने वाला यह काम दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के अधीन काम कर रहे पी.डब्लयु.डी. विभाग द्वारा इसे हकीकत में किया गया है। उक्त शब्द आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एडवोकेट नवीन जैरथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सडक़ बनाने के लिए एक प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 247 करोड़ रुपये जारी किए थे लेकिन ईमानदारी से यह पूरा प्रोजेक्ट 142 करोड़ रुपये में ही पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ईमानदारी से काम करे तो जनता के टैक्सों से जमा पैसे को कुछ नेताओं व अफ्सरशाही की लूट से बचाया जा सकता है। दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपरोक्त निर्माण करवाकर दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरी देश की जनता के समक्ष एक साक्षात उदाहरण रख दिया है। जैरथ ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पहले भी कई सरकारी अस्पतालों में जब बैड व बिस्तर बढ़ाए थे तो भी जनता के करोड़ों रुपये बचे थे। जैरथ ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पी.डब्लयु.डी. विभाग के इस कार्य को देखकर भाजपा के केन्द्रीय मंत्री वैंकैया नायडू भी इस विभाग की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके। मंत्री ने खुद कहा है कि उन्होंने पहली बार सुना है कि 250 करोड़ के प्रोजेक्ट को 150 करोड़ से भी कम रुपयों में पूरा कर दिया गया। जैरथ ने केंन्द्र की भाजपा सरकार से भी ईमानदारी से चल रही दिल्ली की केजरीवाल सरकार के जनहित में किए जा रहे कार्यों में रोड़ा न अटकाने की अपील करते हुए कहा कि केंन्द्र की भाजपा सरकार को अब दिल्ली सरकार को तंग ना कर जनहित के कार्यों में उनका साथ देना चाहिये। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से तंग पंजाब की जनता भी अब आम आदमी पार्टी में ही आशा की किरण देख रही है व उन्हें पूरा भरोसा है कि 2017 में पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनेगी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here