प्री-रिक्रूटमैंट ट्रेनिंग केडर 18 से शुरू

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट:गुरजीत सोनू। जिला रक्षा सेवाएं भलाई अधिकारी(रिटा) कर्नल दलविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार के रखे गए प्रोग्राम तहत राज्य के हर वर्ग के नौजवानों के लिए जिला रक्षा सेवाएं भलाई कार्यालय होशियारपुर में प्री-रिक्रूटमैंट ट्रेनिंग केडर 18 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

Advertisements

ट्रेनिंग दौरान नौजवानों को आर्मी, नेवी, एयर फोर्स के अलावा, बी.एस.एफ., सी.आर.पी.एफ., आई.टी.बी.पी., सी.आई.एस.एफ. और पंजाब पुलिस में भर्ती की ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने बताया कि चाहवान उम्मीदवार अपनी असल शैक्षणिक योग्यता सार्टीफिकेट, आयु का सबूत, एस.सी./एस.टी. सार्टीफिकेट, रिहायशी सार्टीफिकेट और पूर्व सैनिक के आशरित होने की सूरत में डिस्चार्ज बुक या रिलेशनशिप सार्टीफिकेट की कापी के साथ लेकर आने और अपना नाम रजिस्टर करवाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here