आतंकी संगठन ने किया दावा, कहा हमने करवाया ब्लास्ट, घटना में 8 लोग घायल

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज: आतंक ग्रस्त केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के लारकीपोरा क्षेत्र में एक टाटा मोबाइल वाहन के अंदर हुए विस्फोट में आठ गैर-स्थानीय लोग घायल हो जाने की सूचना प्राप्त हुई है। पहले मिली सूचना में गैस सिलेंडर विस्फोट बताया गया था, लेकिन साथ एक आतंकी संगठन टीआरएफ ने नुकसान की जिम्मेदारी का दावा भी ठोक दिया। सूत्रों के मुताबिक आतंकी संगठन ने पहले भी चेतावनी भरे मैसेज देकर स्थानीय लोगों में दहशत फहलाने की कोशिश करी थी। जो लगातार जारी है गैर स्थानीय लोगों में खोफ पैदा कर कश्मीर से भागने की साजिश रची जा रही है। जैसा कि आतंकी संगठन ने हमले का दावा किया है।

Advertisements

एक अधिकारी ने बताया कि घटना हुई, उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर जबरदस्त ताकत से फट गया, जिसके परिणामस्वरूप टाटा मोबाइल वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठे गैर स्थानीय लोग घायल हो गए। बचाव कार्य चलाकर सभी घायलों को तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे में घायल आठ लोगों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की जांच जारी है। वहीं एक चोंकाने बाला बयान आतंकी संगठन ने जारी किया है आतंकी संगठन टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट जम्मू-कश्मीर) ने कहा कि हमला हमने करवाया है। वहीं आधिकारिक तौर पर आतंकी हमले की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई थी। वहीं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच का कार्य शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here