अलग-अलग स्वास्थ्य प्रोग्रामों की समीक्षा हेतु जिलाधीश ने ली बैठक

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। अलग-अलग स्वास्थ्य प्रोग्रामों की समीक्षा करने के लिए जिला स्वास्थ्य सोसायटी की माहवार बैठक जिलाधीश-कम-चेयरपर्सन जिला स्वास्थ्य सोसायटी आई.ए.एस. विपुल उज्जवल की अध्यक्षता में हुई। बैठक दौरान स्वास्थ्य क्षेत्रों अधीन दर्ज की प्राप्तियों को दर्शाते हुई रिपोर्ट पेश की गई।

Advertisements

बैठक दौरान चेयरपर्सन द्वारा जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य संभाल अधीन जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, संस्थागत जनेपा, टीकाकरन प्रोग्राम, लडक़ा-लडक़ी लिंग अनुपात, परिवार नियोजन प्रोग्राम, संकटकालीन सेवाएं, जच्चा व बच्चा मृत्यु दर को घटाने के प्रयास, वित्ती क्षेत्रों अधीन प्राप्त की वार्षिक ग्रांटों सहित विभिन्न प्रणालियों का जायजा लिया गया इस उपरांत चेयरपर्सन द्वारा निर्देश दिए गए कि गर्भ अवस्था दौरान ही महिलाओं को जरुरी पूरी जांच समय पर करवाए, संस्थागत जनेपा, जनेपे उपरांत जच्चा व बच्चा की देख-रेख व सीमित परिवार नियोजन के तरीकों की महत्ता से अवगत करवाया जाए।

– जिलाधीश ने स्वास्थ्य अधीन आती स्कीमों के बारे बताया

श्री विपुल उज्जवल ने कहा कि बी.सी.सी. व आई.ई.सी. गतिविधियों दौरान समूह स्वास्थ योजनाओं के साथ-साथ भगत पूर्ण सिंह स्वास्थ्य बीमा योजना जोकि कैशलैस स्कीम है जिस तहत नीले कार्ड धारक परिवारों को 50 हजार रुपए तक के मुफ्त इलाज की सहूलियत सरकारी व मंजूरशुदा अस्पतालों में दाखिल होने उपरांत दी जाती है को विस्तारपूर्वक तरीके साथ बताया जाए ताकि जरुरतमंद परिवारों तक विशेष सहूलियतों का लाभ पहुंचाया जा सके।

इस मौके पर डिप्टी मैडीकल कमिशनर डा. सतापल गोजरा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सेवा सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. गुरदीप सिंह कपूर, विभिन्न स्वास्थ्य क्षेत्रों के प्रोग्राम अफसर, जिले की समूह सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं से संबंधित सीनियर मैडीकल अधिकारियों के अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डी.पी.एम. मुहम्मद आसिफ और मिशन के अन्य कर्मचारी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here