लावारिस पशुओं को पकडऩे हेतु वार्ड पार्षदों का आगे आना सराहनीय: अश्विनी गैंद

Nai-Soch-caught-stray-animals-ward-10-Hoshiarpur-Punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नई सोच की टीम लावारिस पशुओं को पकडऩे के लिए वार्ड नंबर 10 के पार्षद मलकीत सिंह सैनी की सूचना पर मोहल्ले में पहुंचे। अश्विनी गैंद की अगुवाई में टीम ने इस दौरान 5 सांड एवं एक गाय को पकड़ा और कैचर वैन की मदद से कैटल पाउंड गांव फलाही पहुंचाया गया। इस अवसर पर अश्विनी गैंद ने कहा कि कैचर वैन के आने से यह कार्य और भी आसान हो गया है तथा लोग पूरी तरह से जागरुक होकर लावारिस पशुओं को पकडऩे के लिए सहयोग करने लगे हैं।

Advertisements

hiwi cycle

उन्होंने बताया कि आम लोगों के साथ-साथ जनता के प्रतिनिधि वार्ड पार्षद भी इस कार्य में सहयोग करने लगे हैं, ताकि यह समस्या खत्म की जा सके। उन्होंने बताया कि शहर में घूमते लावारिस पशुओं खासकर बड़े सांडों को भी जल्द पकडक़र कैटल पाउंड पहुंचाया जाएगा, जिससे शहर की एक बड़ी समस्या हल हो जाएगी।

Narula Lehnga House Hoshiarpur

इस मौके पर परमिंदर सिंह सैनी, भूपिंदर सिंह, मास्टर रमेश, बख्शीश सिंह, संतोख सिंह, झलमल सिंह, रणजीत सिंह आदि मोहल्ला निवासियों के अलावा राज कुमार बूटा, अशोक सैनी, राजेश शर्मा, नीरज गैंद आदि ने पशुओं को पकडऩे में सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here