एशियन विजेता हरमिलन बैंस ने विश्व में किया भारत का नाम रोशन: खन्ना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा स्पोटर्स सैल पंजाब की तरफ से भारत की स्टार एथलीट हरमिलन कौर बैंस के द्वारा एशियन गेम्स में 1500 व 800 मीटर दौड़ में सिल्वर मैडल जीतने के बाद अपने जिला होशियारपुर आगमन पर स्पोटर्स सैल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में भाजपा के पूर्व सांसद व हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना तथा तीन बार के बाडी बिल्डर विजेता व पदमश्री प्रेम चंद ढींगरा ने हरमिलन कौर बैंस को उसकी एशियन गेम्स में बढिय़ा उपलब्धि प्राप्त करने पर सम्मानित किया।

Advertisements

इस अवसर पर खन्ना ने कहा कि हरमिलन ने एशियन गेम्स में 21 साल बाद 1500 व 800 मीटर दौड़ में रजत पदक दिलाकर हर भारतीय का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि हरमिलन के इस बढिय़ा प्रदर्शन पर अब उनसे ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने के लिए हम सभी की शुभकामनाएं देते हैं। इस अवसर पर भाजपा स्पोट्र्स सैल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई ने कहा कि हरमिलन की इस बड़ी उपलब्धि के लिए उसकी कड़ी मेहनत व उसके माता-पिता पूर्व भारतीय एथलीट अमन बैंस तथा माता पूर्व एशियन गेम्स मैडल विजेता मधूरी सिंह व समूह बैंस परिवार को जाता है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह हरमिलन बैंस ने एशियन गेम्स में अच्छा प्रदर्शन किया है अब उनसे ओलंपिक में पदक जीतने की संभावनाएं बढ़ गई हैं तथा वह दिन दूर नहीं जब ओलंपिक गेम्स में भी मैडल विजेता बन होशियारपुर व पंजाब का मान बढ़ाएगी। इस अवसर पर तीन बार के विश्व बाडी बिल्डर विजेता व पदमश्री प्रेम चंद ढींगरा ने हरमिलन कौर को एशियन गेम्स में दो मैडल जीतने पर बधाई देते हुए उनके अच्छे भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव डा. पंकज शर्मा, जिला प्रधान मोहित संधू, मनोज शर्मा, अश्विनी ओहरी, एडवोकेट नवजिंदर बेदी, गौरव शर्मा, सोना अटवाल, गौरव वालिया, डा. राज कुमार सैनी, गगनदीप सैनी, दलजीत धीमान, गुरमिंदर सैनी, गगनदीप, कुलदीप धामी, डा. वशिष्ट कुमार, दलजीत सिंह, जसवीर सिंह, रमनीश घई, नरेश कोच, केशव शर्मा, मयंक शर्मा, राजीव शर्मा, मनी कुमार, सुनील शर्मा, मनप्रीत सिंह, मनु त्रेहन आदि ने हरमिलन बैंस का होशियारपुर पहुंचने पर हार पहानकर जोरदार स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here