कृषि विज्ञान केंद्र में 5 दिवसीय मुर्गी पालन व्यवसायिक प्रशिक्षण कोर्स आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवाल की ओर से सहकारी धंधों को उत्साहित करने के लिए अलग-अलग व्यवसायिक कोर्स आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में 19 से 23 जुलाई तक मुर्गी पालन व्यवसायिक कोर्स कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवाल में आयोजित किया गया, जिसमें 40 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवाल के डिप्टी डायरेक्टर डा. मनिंदर सिंह बौंस ने आए किसानों का स्वागत किया व किसानी के प्रति कृषि विज्ञान केंद्र की सेवाओं के बारे में प्रकाश डाला और किसानों को केंद्र की सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

सहायक प्रोफेसर पशु विज्ञान डा. कवंरपाल सिंह ढिल्लों ने कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से शुरु किए गए प्रशिक्षण कोर्स के दौरान अलग-अलग विषयों पर विस्तार से जानकारी सांझी की, जिनमें नसलीकरण व वर्गीकरण, अंडो से चूजें निकालने, चूजों का पालन-पोषण, रिहायश व साजो सामान, खुराकी प्रबंध, अंडों का मंडीकरण व ब्रायलरों की उपज सहित मुर्गों की बीमारियां व रोकथाम शामिल था । प्रशिक्षण कोर्स में विशेष तौर पर कृषि विज्ञान केंद्र शहीद भगत सिंह नगर के सहायक प्रोफेसर पशु पालन डा. तेजबीर सिंह की ओर से मुर्गी पालन की आर्थिकता के बारे में जानकारी सांझी की व साथ ही नाबार्ड से जिला विकास मैनेजर जसविंदर सिंह बिंद्रा ने मुर्गी पालन के लिए बैंकों की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण कोर्स के दौरान शिक्षार्थियों को बाहोवाल गांव के सफल मुर्गी पालक नवजोत सिंह के फारम का भी दौरा करवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here